प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, मामले की जांच में जुटा पुलिस प्रशासन

alcohol-min

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में जहरीली शराब से लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। यहां के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में गुरुवार को जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। मामले में पुलिस के साथ प्रशासन स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव अहिमलापुर में जितेन्द्र सिंह उर्फ जित्तु (25) पुत्र रामचन्द्र और मोनू (20) पुत्र कोतवाल सिंह निवासी अहिमलापुर व तीसरा व्यक्ति कन्नौज जनपद के छिबरामऊ आवास विकास निवासी छोटे लला (23) गुरूवार को छप्पर में बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीते ही तीनों लोगों की तबीयत बिगड़ी और तीनों जमीन पर गिर गये और तीनों की मौके पर मौत हो गई। यह घटना देख परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक जितेंद्र की पत्नी सरला देवी व पुत्र बादल व राहुल पुत्री अनामिका व प्रियंका रो रोकर बेहाल है। वही, पड़ोस में मोनू सिंह के पिता व मां के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर चैकी इंचार्ज सुनील कुमार सिसोदिया, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार बिन्द, सीओ राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ राजवीर सिंह का कहना है कि तीनों ने आईबी अंग्रेजी शराब पी है। यह लोग शराब खरीद कर कहां से लाये थे इसका पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..गायों की मौत को लेकर सरकार पर जमकर बरसे कमलनाथ, लगाए...

वहीं बताया जा रहा है जहरीली शराब पीने से मौत की घटना का पता चलते प्रशासनिक अफसर भी हरकत में आ गए हैं और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल मृतकों के अलावा गांव में कोई अन्य शराब पीने से बीमार नहीं मिला है। यह बात पता चलने पर पुलिस व प्रशासन के लिए राहत की सांस ली। सूत्रों की माने तो अफसर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि तीनों युवकों की मौत का कारण शराब पीने से हुई या कोई अन्य कारण है। मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार व एसपी अशोक कुमार मीणा गांव पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)