Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Election Result: पूर्वांचल की सियासी जमीन पर भी कांग्रेस का नहीं...

UP Election Result: पूर्वांचल की सियासी जमीन पर भी कांग्रेस का नहीं खुला खाता

वाराणसीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल की सरजमीं कांग्रेस के लिए बंजर सरीखा साबित हुई है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के तमाम प्रयासों के बावजूद पूर्वांचल ने पार्टी को नकार इसके सामने अस्तित्व का संकट खड़ा कर दिया है। पूर्वांचल में पार्टी के सबसे दमदार प्रत्याशी माने जाने वाले अजय राय पिंडरा विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रहे। पिछले चुनाव में भी वे तीसरे स्थान पर ही रहे थे। अजय राय भाजपा के विजेता उम्मीदवार डॉ. अवधेश सिंह के मुकाबले टिक नहीं पाए। मतगणना के शुरुआती चक्रों में बढ़त लेने के बावजूद अंत में तीसरे स्थान पर चले गये।

पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई। ज्यादातर मतदाता भी यह जान नहीं पाये कि कांग्रेस का प्रत्याशी कौन है। पिंडरा में अजय राय और कैंट से डॉ. राजेश मिश्र किसी तरह अपनी जमानत बचा पाये। प्रियंका गांधी का नया प्रयोग ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ भी सियासी जमीन बचाने में काम नहीं आया। यहां तक की उनकी जनसभाएं और रोड शो सिर्फ शो ही बनकर रह गए। कांग्रेस की हार पर वाराणसी की नेता पूनम कूंडू ने सोशल मीडिया पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ जमकर हमला बोला। कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य पूनम कुंडू ने पार्टी की करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश के सारे पदाधिकारियों से इस्तीफा देने की मांग की। कूंडू ने लिखा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस खोखली निकली और खोखला संगठन पार्टी की बर्बादी का कारण होता है।

ये भी पढ़ें..लखीमपुर खीरी कांडः आशीष मिश्रा की जमानत याचिका के खिलाफ 15…

वहीं, पूर्वांचल के जिलों में सपा फिर ताकत बनकर उभरी है। भले ही सत्ता में उसकी वापसी नहीं हो पाई, लेकिन पूर्वांचल में उसने अपनी मजबूत सियासी जमीन तैयार कर ली है। सपा ने सुभासपा और अपना दल (कमेरावादी) से गठबंधन कर पूर्वांचल में 31 सीटें जीत लीं। भाजपा गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में 29 सीटों पर जीत का परचम लहराया। सपा ने आजमगढ़ की 10 सीटों पर जीत कर जिले में अपना दबदबा बरकरार रखा है। गाजीपुर में मजबूत पकड़ के साथ चंदौली जिले की सकलडीहा सीट जीतकर उपस्थिति दर्ज करायी। चंदौली से भाजपा के सुशील सिंह सैयदराजा, मुगलसराय से भाजपा के रमेश जायसवाल और चकिया से भाजपा के कैलाश खरवार की जीत हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें