उत्तर प्रदेश Featured

UP Election 2022: लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने डाला वोट, लोगों से की मतदान करने की अपील

लखनऊः उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान जारी है। सुबह 11 बजे 22.62 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है। वही बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में अपना वोट डाला। मायावती सुबह आठ बजे माल एवेन्यू स्थित मतदान केंद्र पहुंचीं। अपना वोट डालने के बाद, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें विश्वास है कि बसपा 2007 के प्रदर्शन को दोहराएगी और अपने दम पर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा और सपा सरकारों के खराब प्रदर्शन से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि बसपा फिर से सत्ता में आए क्योंकि उन्होंने इसके पिछले प्रदर्शन को देखा है। इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में अपना वोट डाला।

ये भी पढ़ें..यूएई में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला- ‘दुनिया के सभी देश आतंकवाद के खिलाफ हों एकजुट’

बता दें कि चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 22.62 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित प्रवृत्ति है क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के आंकड़ों में समय लगता है। बांदा में 23.85 फीसदी, फतेहपुर में 22.49 फीसदी, हरदोई में 20.27 फीसदी, खीरी में 26.29 फीसदी, लखनऊ में 21.42 फीसदी, पीलीभीत में 27.43 फीसदी, रायबरेली में 21.41 फीसदी, सीतापुर में 21.99 फीसदी और उन्नाव में 21.27 फीसदी मतदान हुआ।

बता दें कि चौथे चरण में मतदाता नौ जिलों की 59 सीटों से अपने विधायकों का चयन करेंगे। इस चरण में 624 उम्मीदवार मैदान में है। यहां कुल 2.13 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.14 करोड़ पुरुष, 99.3 लाख महिला और 966 ट्रांसजेंडर हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि 24,643 मतदान केंद्र और 13,817 मतदान केंद्र हैं जिनमें प्रति बूथ अधिकतम 1,250 मतदाता हैं।

सुबह 11 बजे तक जिलेवार मतदान का प्रतिशत

पीलीभीत - 27.44 प्रतिशत

खीरी - 26.28 प्रतिशत

सीतापुर - 22.13 प्रतिशत

हरदोई - 20.13 प्रतिशत

उन्नाव - 21.36 प्रतिशत

लखनऊ - 21.41 प्रतिशत

रायबरेली - 21.42 प्रतिशत

बांदा - 23.92 प्रतिशत

फतेहपुर - 22.52 प्रतिशत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)