रोडवेज को मिला 200 करोड़ का बजट, बेड़े में शामिल होंगी 1000 नई बसें

120

up-electric-buses

UP Bus: उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम इस वित्तीय वर्ष में 1000 नई बसें बेड़े में शामिल करेगा। प्रदेश की योगी सरकार ने नई बसों की खरीद के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। इस बजट से अत्याधुनिक बसों की खरीद के साथ यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। इसके अलावा बेड़े में शामिल पुरानी बसों का रखरखाव भी बेहतर तरीके से हो सकेगा। इस बजट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार यूपी रोडवेज अपने बस बेड़े के सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया को और गति प्रदान करेगा।

गौरतलब है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1000 अत्याधुनिक बसों की खरीद के लिए योगी सरकार ने 400 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। प्रदेश सरकार ने 200 करोड़ रुपए की पहली किस्त पहले ही जारी कर दी थी। अब 200 करोड़ की दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है। शेष धनराशि आवंटित किए जाने से अब बसों की खरीद में तेजी आएगी। साथ ही इस मौजूदा वित्तीय वर्ष में 1000 नई बसों की खरीद के तय लक्ष्य को पाने में भी सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़ें-झूठे रेप केस में फंसाने के मामले में महिला गिरफ्तार, ऐसे रची थी साजिश

इस बाबत सभी खरीद व सुदृढीकरण प्रक्रिया को परिवहन आयुक्त की देखरेख में उप्र शासन की रूलबुक के मुताबिक पूरा कराया जाएगा। राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण के लिए भी बजट आवंटित किया गया है। अनुपूरक बजट के जरिए प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष 82 लाख रुपए की धनराशि प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति के बाद जारी किया गया है। उक्त बजट स्थानांतरण यात्रा व्यय, गाड़ियों के रखरखाव व पेट्रोल की खरीद आदि पर खर्च किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)