up board exam: 6 कक्ष निरीक्षक की आईडी डाटा गलत, एफआईआर के निर्देश

30

up board exam, फतेहपुरः उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जिले के कुल 117 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार से शुरू हो गई हैं। अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से यादृच्छिक आधार पर विद्या निकेतन गर्ल्स इंटर कॉलेज, रानी कॉलोनी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आबूनगर, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहपुर एवं सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज, रघुवंशपुरम का औचक निरीक्षण किया।

गलत पाई गई योग्यता

निरीक्षण के दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज फ़तेहपुर में 03 कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र पर अंकित उनके द्वारा पढ़ाये गये विषय का नाम, शैक्षिक योग्यता एवं हस्ताक्षर गलत पाये गये। सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कॉलेज, रघुवंशपुरम में 03 कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र पर उनके द्वारा पढ़ाये गये विषय का नाम एवं शैक्षिक योग्यता गलत पायी गयी।

सावधनी बरतने के निर्देश

परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक को उक्त दोषी कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। इन कक्ष निरीक्षकों को गलत परिचय पत्र जारी करने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-IPL 2024 Schedule: इस दिन से शुरू हो रहा क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को सकुशल, नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु यह अभियान सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में जारी रहेगा तथा जनपद के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षाओं का पारदर्शी संचालन सुनिश्चित किया जायेगा। इस संबंध में सभी उप जिलाधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेटों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)