उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़ करियर

UP Board Exam 2023: पहले ही दिन 4 लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा

up board exam 2023
up-board-exam- 2023 प्रयागराजः यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के 16 फरवरी से शुरु हो गई। इस बार योगी सरकार द्वारा नक़ल के खिलाफ उठाए गए सख्त कदम से नकलची डरे हुए है। बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन चार लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कुल 58,85,745 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमे कुल 4,02,054 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इनमें पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा छुड़ाने वाले छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा 2,17,702 रही। जबकि दूसरी पाली में हुई इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा में 1,83,865 छात्र अनुपस्थित रहे। जबकि इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा में 487 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नही दी। इस बार हाईस्कूल में 31,14,224 ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमे से 2,18,189 छात्रों ने पहली पाली में परीक्षा छोड़ दी। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 25,80,544 में छात्रों पंजीकृत करवाया था जिसमें से 1,83,865 छात्रों ने परीक्षा नहीं दे पाए। इस प्रकार पहले ही दिन कुल 4,02,054 छात्रों बोर्ड परीक्षा छोड़ दी। ये भी पढ़ें..Earthquake: तुर्किये-सीरिया में मौत का आंकड़ा 41,000 के पार, हर दिन बढ़ रही लाशों की तादाद बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर नकल विरोधी सख्त कदम उठाए जाने से पहले ही दिन चार लाख छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। पहले दिन गाजीपुर में पांच, मथुरा,लखनऊ, जौनपुर, और बुलंदशहर में एक-एक फर्जी छात्र पकड़े गए। पकड़े गए इन सभी 11 मुन्ना भाईयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बताया कि हाई स्कूल के सात और तीन छात्राएं और जबकि इंटरमीडिएट का एक छात्र पकड़ा गया। गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार ने परीक्षाओं के सुचारु और निष्पक्ष संचालन के लिए पुलिस के साथ-साथ स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) और राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) के कर्मियों की तैनाती की है। नकल न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए, राज्य भर के सभी 8,753 परीक्षा केंद्रों के 1.43 लाख परीक्षा कक्षों में 3 लाख वॉयस रिकॉर्डर के साथ CCTV कैमरे लगाए गए हैं, इनमें 540 सरकारी संस्थान, 3,523 निजी और 4,690 गैर-सहायता प्राप्त कॉलेज शामिल हैं। लखनऊ के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से भी सभी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जा रही है। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में देने के लिए जेल में बंद 170 कैदी भी रजिस्ट्रेशन हैं। जिनमें से कुल 79 हाईस्कूल और 91 इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)