Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, कानपुर के...

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम (Result) घोषित हो गया है। 88.18 प्रतिशत छात्रों ने दसवीं की परीक्षा पास की है। 91.69 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी है। वहीं 85.25 फीसदी छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। कानपुर नगर के प्रिन्स पटेल ने 10 वीं में टाॅप किया है। शाम चार बजे 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा। यूपी बोर्ड परिणाम upresults.nic.in व upmsp.edu.in देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें..IND vs SA T20: भारत के खिलाफ टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

यूपी बोर्ड 2022 की 10वीं की परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर दो छात्राएं संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाहा रही हैं। कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर रहे। परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.05 रहा है।

10वीं के टॉपर की लिस्ट

कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर
मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर दूसरे नंबर पर
दूसरे स्थान पर दो छात्राएं हैं।
मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर दूसरे स्थान पर
कानुपर नगर की किरन कुशवाहा दूसरे नंबर पर
कनौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर
प्रयागराज से आस्था चौथे नंबर पर
सीतापुर से एकता पांचवें नंबर पर
सीतापुर की शीतल वर्मा छठे नंबर पर
मऊ की हर्षिता शर्मा सातवें नंबर पर
वाराणसी के अशुतोष कुमार आठवें नंबर पर
रायबरेली के अजय प्रताप आठवें नंबर पर

बता दें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 4775749 परीक्षा में शामिल हुए और 416940 अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में कुल 2781654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2525007 उपस्थित एवं 256647 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 2411035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित एवं 160293 अनुपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें