उत्तर प्रदेश Featured

बीहड़ में बरसेंगे रन, चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2 का मैदान तैयार

chambal-cricket-league-season-2 औरैयाः चंबल विद्यापीठ द्वारा आयोजित 'चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2' के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है। ग्राउंड को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चंबल आश्रम हुकुमपुरा मैदान पर जाने का रास्ता और मैदान की विधिवत सफाई के बाद पिच भी बना ली गई है। चंबल अंचल के भगत सिंह कहे जाने वाले शहीद डॉ. महेशचंद्र सिंह चौहान के शहादत दिवस पर एक अप्रैल को चंबल क्रिकेट लीग का उद्घाटन सुबह 9 बजे होगा। ये भी पढ़ें...नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 70 लाख रुपए, पांच लोगों पर मुकदमा इसमें शहीदों-क्रांतिवीरों के वंशजों के साथ सरोकारी शख्सियतें शामिल होंगी। समापन समारोह 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर होगा। चंबल क्रिकेट लीग-2 में औरैया, इटावा, जालौन और भिंड जनपदों की टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। रोमांचक मुकाबले के लिए टीमें अभी से अभ्यास में अपना पसीना बहा रही हैं। चंबल क्रिकेट लीग को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। chambal-cricket-league-season-2 आयोजन के मुख्य आयोजक चंबल क्रिकेट लीग-2 की तैयारियों की जानकारी देते हुए क्रांतिकारी लेखक डॉ. शाह आलम राणा ने कहा कि इस लीग ने घाटी की एक सकारात्मक पहचान बनाई है। जनसहयोग और साथियों के श्रम सहयोग से इस बार यह आयोजन और भव्यता के साथ होगा। एक अप्रैल से बिल्लोद के बीहड़ों में चमगादड फूटेगा और रनों की बारिश होगी। चंबल आश्रम की सड़क व मैदान के निर्माण में लीग संरक्षक महेश सिंह चौहान, बादशाह यादव, देवेंद्र सिंह, सुरेश सिंह चौहान, मनीष कुमार, आदिल खान, अनिकेश, रोहित कुमार, भगवान सिंह, सुनील कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)