UP: आनंदा डेयरी लिमिटेड ने नए साल पर दिया लाखों परिवारों को तोहफा

5

UP, हापुड: भारतीय दूध उत्पादन कंपनी आनंदा डेयरी लिमिटेड नए साल पर एक लाख युवाओं को तोहफा देने जा रही है। आनंदा डेयरी लिमिटेड युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से और सशक्त बनाने का प्रयास करेगी। आनंदा डेयरी लिमिटेड दिन-ब-दिन देश के डेयरी औद्योगिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रही है और देश के किसानों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है।

1 लाख से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार

इसी क्रम में आज नव वर्ष के शुभ अवसर पर आनंदा डेयरी लिमिटेड युवाओं के रोजगार के लिए डिलीवरी बाइक दुग्ध उत्पाद वितरण का शुभारंभ कर रही है। आनंदा डेयरी के चेयरमैन डॉ। राधेश्याम दीक्षित ने कहा कि 3 साल के अंदर आनंदा पूरे उत्तर भारत में बाइक वितरण के जरिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी।

जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद, दूध और दूध उत्पाद बाइक वितरण के माध्यम से अंतिम छोर तक डिलीवरी के माध्यम से लोगों तक पहुंचेंगे, अध्यक्ष ने कहा कि आनंद किसानों से 10 लाख लीटर दूध खरीदेगा और दूध उत्पादों को उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी मापदंडों पर जांच करेगा। आज आनंदा ने पनीर परफेक्शन मसाला भी लॉन्च किया, जो पनीर के साथ मुफ्त मिलेगा।

पहले से ही जुड़ें हैं लाखों किसान

चेयरमैन ने बताया कि आनंदा के डॉक्टरों की टीम गांव-गांव जाकर पशुओं की नस्ल सुधारने पर काम करती है। 6000 गांवों से दूध खरीदने वाली आनंदा डेयरी से 3 लाख किसान और किसान महिलाएं पहले से ही सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं, जिसका भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में डिजिटल किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः-LPG Price: साल के पहले ही दिन मिली बड़ी राहत, गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

आनंदा डेयरी “लोकल फॉर ग्लोबल” पर भी काम कर रही है। पिलखुआ स्थित आनंदा डेयरी की फैक्ट्री से कई उत्पाद विदेशों में भी जाते हैं। इस मौके पर आनंदा डेयरी के संचालक सूरज दीक्षित, राहुल दीक्षित आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सुनील गिरि, हापुड़ 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)