नई दिल्लीः आज से नए साल (New Year 2024) का आगाज हो गया है। नए साल के पहले ही दिन गैस सिलेंडर (LPG Price) की कीमतों में कटौती कर सरकार ने जनता को छोड़ा सा तोहफा दिया है। घटी हुई कीमते 1 जनवरी 2024 यानी आज से लागू हो गई हैं। ये कटौती केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई है। जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कटौती के बाद कहां कितने को मिलेगा का मिलेगा सिलेंडर
दरअसल नए साल के पहले दिन सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं विपणन कंपनियों ने बड़ी राहत देते हुए 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Price) 1.50 रुपये से 4.50 रुपये तक कम कर दी है। नई दरें आज (सोमवार) से लागू हो गई हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1.50 रुपये घटकर 1755.50 रुपये हो गई है। मुंबई में इसकी कीमत 1.50 रुपये सस्ती होकर 1708.50 रुपये हो गई है।
ये भी पढ़ें..Happy New Year 2024: धन लाभ के लिए नए साल पर घर में लाएं ये चीजें, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
घरेलू गैस सिलेंडर में नहीं कटौती
चेन्नई में इसकी कीमत 4.50 रुपये घटकर 1924.50 रुपये हो गई है। वहीं, कोलकाता में यह गैस सिलेंडर 1868.50 रुपये के बजाए अब 1869 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले 22 दिसंबर 2023 को तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 39.50 रुपये की कटौती की थी। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है। फिलहाल दिल्ली में यह 903 रुपये में उपलब्ध है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)