Home उत्तर प्रदेश UP: योगी सरकार का ’ऑपरेशन कन्विक्शन’, 40 दिनों में 471 अपराधियों को...

UP: योगी सरकार का ’ऑपरेशन कन्विक्शन’, 40 दिनों में 471 अपराधियों को मिली सजा

DGP-Vijay-Kumar

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने शनिवार को गोमतीनगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति को लागू करने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक जुलाई से पूरे प्रदेश में ’ऑपरेशन कन्विक्शन’ शुरू किया गया था। इसके तहत पिछले 40 दिनों में 471 अपराधियों को सजा दी गई है। तीन मामलों में आरोपियों को मौत की सजा दी गई है और 149 मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण करने, अपराधियों एवं माफियाओं को गिरफ्तार करने तथा न्यायालयों में प्रभावी पैरवी कर उन्हें सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिये हैं। इसी पर जोर देते हुए ’ऑपरेशन कन्विक्शन’ शुरू किया गया। पुलिस ने महिला संबंधी अपराध, लव जिहाद, संगठित अपराध, हत्या, डकैती, डकैती, गोहत्या जैसे अपराधों के खिलाफ अभियान चलाया था। इसके तहत पिछले 471 अपराधियों को महज 40 दिनों के अंदर सजा दी गई है।

ये भी पढ़ें..UP News: विभाजन विभीषिका के पीड़ितों को नमन करेगी योगी सरकार

उन्होंने बताया कि चार माफियाओं को सजा सुनाई गई है, जिसमें नोएडा के अनिल दुजाना गैंग के सदस्य कृष्णा मुढ़ी, बस्ती के गैंगस्टर नीरज पांडे और राजू उर्फ जरांडे, पीलीभीत के माफिया इजाज अहमद को दो मामलों में सजा सुनाई गई है। मुकदमे में पुलिस की पैरवी बढ़ गई है, जो एक लंबी प्रक्रिया होती थी। समय सीमा तय कर उसे कम समय में सजा दी जा रही है। 40 दिन में 149 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। पॉक्सो और महिला संबंधी अपराध के 242 मामलों में सजा दी गई है। आरोपपत्र दाखिल होने के एक महीने के भीतर चार मामलों में अपराधियों को सजा हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version