Home फीचर्ड Nuh Violence: नूंह में हिंदू महापंचायत की नहीं मिली इजाजत, अब यहां...

Nuh Violence: नूंह में हिंदू महापंचायत की नहीं मिली इजाजत, अब यहां होने की संभावना

Nuh Clash

गुरुग्रामः हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में 31 जुलाई को भड़की हिंसा (nuh violence) के बाद हालात धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं। हालांकि, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन इलाकों में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है। इसके चलते नूंह में प्रस्तावित हिंदू महापंचायत को इजाजत नहीं दी गई है. सूत्रों की मानें तो हिंदू महापंचायत अब पलवल में हो सकती है क्योंकि पुलिस ने दंगा प्रभावित जिले में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है।

नूंह (nuh violence) के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि नूंह में हिंदू समूहों ने महापंचायत के लिए इजाजत मांगी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इजाजत नहीं दी गई। उन्होंने कहा, ”नूंह में स्थिति अब शांतिपूर्ण है।” बजरंग दल के सदस्य कुलभूषण भारद्वाज ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता अरुण जैलदार की देखरेख में रविवार को पलवल जिले में एक हिंदू महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ बाढ़ का अलर्ट, पर्यटकों के लिए जारी की गयी एडवाइजरी

सूत्रों की माने तो हिन्दी महापंचायत में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को पुनः शुरू करने पर चर्चा हो सकती है, जो नूंह हिंसा के कारण अधूरी रह गई थी। दरअसल महापंचायत का आयोजन संगठन के सदस्यों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। बता दें कि 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित की गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को नूंह में भड़की हिंसा के बाद रोक दिया था। इस हिंसा छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि 88 घायल हो गए थे।

हालांकि, पलवल एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक कोई अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि हिन्दू महापंचायत के लिए इजाजत मांगी गई थी लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई है। हम कुछ इनपुट एकत्र कर रहे हैं और स्थिति को देखने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version