मुंबईः एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी पहनावे को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी पोस्ट डालती है। जिससे वह सुर्खियों में आ ही जाती हैं। उर्फी को कपड़ों को लेकर खरी-खोटी भी सुननी पड़ती हैं। लेकिन उर्फी को इन बातों को कोई असर नहीं पड़ता और वह यूजर्स की खरी-खोटी बातों को जवाब दोबारा यूनिक अंदाज में ही देती है। जिससे लोग हैरान रह जाते है। ऐसा ही कारनामा उर्फी जावेद ने एक बार फिर किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें उनका लुक देख यूजर्स के सिर चकरा गये हैं। वीडियो में उर्फी खुद के फैशन सेंस को एक नई हाइट देती हुईं नजर आ रही हैं। उन्होंने धोती की तरह की ब्लू कलर की पैंट पहनी हुईं है। वहीं इस उन्होंने अपने बाॅडी को आसमानी कलर के पंखों से ढका हुआ है। पंखों का आकार सींग की तरह दिखाई दे रहा है। उर्फी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्हें इस वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
ये भी पढ़ें..बाबा गोरखनाथ के चरणों में सीएम योगी ने अर्पित की खिचड़ी,…
इंटरनेट पर वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘हर वूमेन के पास फ्रीडम विंग्स होते हैं, सिर्फ उन्हें उसे फैलाने और उड़ने की जरूरत होती है। बहुत अच्छे उर्फी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘इसको मैं क्या समझूं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘हद पार कर दी इस लड़की ने।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)