गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश योगी आदित्यनाथ के खिचड़ी चढ़ाने के साथ ही रविवार हो गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में चढ़ने वाली विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी पर्व की शुरुआत गयी। योगी आदित्यनाथ के बाद नेपाल राज परिवार की ओर से शिवावतारी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की गयी। अभी लाखों श्रद्धालुओं के द्वारा खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री योगी सहित लाखों श्रद्धालुओं ने शिवावतार गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर मंगल कामना की। मंदिर परिसर में चारों ओर उत्सव व उल्लास का माहौल है। मंदिर में जयघोष से वातावरण गूंज रहा है।
सभी प्रदेश वासियों को 'मकर संक्रांति' (खिचड़ी) पर्व की हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2023
सामाजिक, धार्मिक व वैज्ञानिक रूप से अत्यंत समृद्ध यह पर्व समरस एवं स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश देता है। pic.twitter.com/RzOuz4ghjF
रविवार को तड़के सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर बाबा गोरखनाथ के चरणों में नाथ पीठ और नेपाल राजपरिवार की खिचड़ी समर्पित किया। उसके बाद मंदिर का कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। भगवान भास्कर के उत्तरायण होने पर खिचड़ी चढ़ाने की यह अनूठी परंपरा पूरी तरह लोक को समर्पित है। खिचड़ी चढ़ाने के लिए संपूर्ण उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालु भी मंदिर पहुंचे हैं। आनुष्ठानिक कार्यक्रमों का शंखनाद रविवार को भोर में तीन बजे के बाद शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें..Health Tips: सर्दियों में रोजाना डाइट में शामिल करें एक चम्मच…
मंदिर प्रबंधन और प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा का पूरा इंतजाम किया गया है। गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी खुद सभी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक मुख्यमंत्री योगी व्यवस्था को लेकर पूरी जानकारी लेते रहे और जरूरी निर्देश देते रहे। उन्होंने मंदिर परिसर का इंतजाम को भौतिक रूप से भी देखा। मंदिर प्रबंधन की तरफ से श्रद्धालुओं के ठहरने और अन्य सुविधाओं का पूरी व्यवस्था की गई है। प्रशासन की ओर से रैन बसेरों में भी पूरी व्यवस्था की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)