Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशशाहजहांपुर और लखनऊ के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

शाहजहांपुर और लखनऊ के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04320 शाहजहांपुर-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार सुबह 04:55 बजे से शुरू कर दिया है। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में पांच दिन शनिवार,रविवार,मंगलवार,बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, शाहजहांपुर से लखनऊ के बीच 04320 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार सुबह 04:55 बजे से शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन 164 किलोमीटर की दूरी तय करके 11:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन अब सप्ताह में पांच दिन शनिवार, रविवार,मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज, सफेद चादर से ढके केदारनाथ-बदरीनाथ धाम

इसी तरह से वापसी में 04319 लखनऊ-शाहजहांपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन लखनऊ से शनिवार शाम 06:45 बजे चलकर 164 किलोमीटर की दूरी तय करके रात 11:35 बजे शाहजहांपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। इस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन अब सप्ताह में सोमवार,मंगलवार,गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को होगा। अप-डाउन में चलने वाली ये दोनों ट्रेनें कोरोना काल से बंद थीं।

गोरखपुर-अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में शनिवार सुबह 09:50 बजे से एक अतिरिक्त कोच लगाएगा। इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 10 जनवरी से एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें