प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं-ऑक्सीजन की कमी से नहीं जाएंगी मरीज की जान

फतेहपुरः केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अब जिले के मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जिन्दगी नहीं गंवानी पड़ेगी। कोविड महामारी के चलते ऑक्सीजन की कमी से जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रहे मरीजों के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड से एक बड़े ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट से राहत मिलेगी और ऑक्सीजन की कमी से भी मुक्ति मिलेगी। यह बातें केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड द्वारा स्थापित 200 एलपीएम ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर कहीं।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण प्रधानमंत्री केयर फंड से किया गया है यह मशीन पूर्णतः ऑटोमेटिक है और 200 लीटर प्रति मिनट की दर से ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता प्रदत्त करेगी जिससे चिकित्सालय में रोगियों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि मरीजों के ऑपरेशन के समय ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती थी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी में इसकी ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रयास से अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है जिससे ऑक्सीजन की किल्लत खत्म होगी और आसानी से मरीजो को ऑक्सीजन प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ेंःलॉन्च हुआ 48MP कैमरे के साथ सबसे सस्ता स्मार्टफोन, साथ में मिलेगी दमदार बैटरी

उन्होंने कहा कि फतेहपुर जिला ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है। ऑक्सीजन की कमी से कोई मरीज को मरीज को अब प्राण नहीं गंवाना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज आर पी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, परियोजना निदेशक डीआरडीए एके निगम, सीएमएस डॉ. प्रभाकर, डॉ रेखा रानी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।