केन्याः भारतीय महिला एथलीट नंदिनी अगासरा ने शुक्रवार को नैरोबी में चल रही विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 के 100 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इवेंट में 14.18 सेकेंड का समय निकालने वाली नंदिनी शुक्रवार को सेमीफाइनल में दौडेंगी।
ये भी पढ़ें..यूपी में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, सीएम योगी की शाह-नड्डा से मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज
दरअसल भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) मीडिया ने ट्वीट किया, कि भारत की नंदिनी अगासरा ने नैरोबी में विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 में 14.18 के समय के साथ 100 मीटर हर्डल्स सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया हैं सेमीफाइनल आज शाम 5:35 (IST) के लिए निर्धारित है। इससे पहले गुरुवार को रोहन कांबले ने शोपीस इवेंट के पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
बता दें कि भारतीय टीम ने जिस दिन विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष लॉर्ड सेबेस्टियन से मुलाकात की उस दिन कांबले ने पांचवीं हीट में चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। उन्होंने 55.00 सेकेंड का समय निकाला। उन्हें केवल दौड़ पूरी करने की जरूरत थी क्योंकि साद हिंटी (मोरक्को) दौड़ शुरू नहीं कर पाये जबकि अमार इबेद (कुवैत) को गलत शुरुआत के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। एक अन्य भारतीय हरदीप कुमार पहली हीट में बाधा से टकरा गये थे और उन्होंने एक मिनट 12.80 सेकेंड का समय निकाला था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)