खेल Featured

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप: भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों पर समेटा

Under 19 Women T20 World Cup

पोटचेफस्ट्रूम : शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के दम पर भारत ने रविवार को जेबी मार्क्स ओवल में पहले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को महज 68 रन पर ढेर कर दिया। तेज गेंदबाज तीता साधु, ऑफ स्पिनर अर्चना देवी और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा शुक्रवार को सेमीफाइनल में इस्तेमाल की गई पिच पर अपनी-अपनी लाइन और लेंथ से दो-दो विकेट लेने में सफल रहे।

भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान शेफाली वर्मा, बाएं हाथ के स्पिनर मन्नत कश्यप और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लिया। वहीं, शानदार फील्डिंग की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में कहीं भी टिकने नहीं दिया। टाइटस ने पारी की चौथी गेंद पर लिबर्टी हीप को पवेलियन भेजकर भारत को पहली सफलता दिलाई। टाइटस और अर्चना के अलावा भारत ने ग्राउंड फील्डिंग में भी तेजी दिखाई। निया हॉलैंड ने चौथे ओवर में अर्चना को स्क्वेयर लेग पर चौका जड़ा। लेकिन अगली ही गेंद पर निया स्कूपिंग के चक्कर में आउट हो गईं।

यह भी पढ़ें-Second T20: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, भारत के खिलाफ बल्लेबाजी का...

ओवर की आखिरी गेंद पर अर्चना ने कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस को कैच आउट कराकर इंग्लैंड को एक और झटका दिया। अगर विकेटकीपर ऋचा घोष ने रायना मैकडोनाल्ड गाये को पांचवें ओवर में टाइटस की गेंद पर डक के लिए नहीं छोड़ा होता, तो भारत पावरप्ले में अपना चौथा विकेट हासिल कर सकता था। लेकिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सातवें ओवर में इनस्विंगर से सेरेन स्मेल को आउट कर वापसी की। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सांस लेने का मौका नहीं दिया और अंत में उन्हें 17.1 ओवर में 68 रन पर समेट दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)