लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में शुक्रवार को एक बेकाबू कार पुल को तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक लापता है। दो युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही लापता युवक की तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनपद में हुई मार्ग दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रहकर पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए है।
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के मुताबिक ग्राम रमुआपुर सिकटिहा में रहने वाले संतोष कुमार की बेटी का तिलक लेकर परिवार के लोग गुरुवार शाम धौराहरा क्षेत्र के ग्राम शाहपुर अमेठी गए थे। देर रात सभी वापस लौट रहे थे। शुक्रवार को इनकी कार शारदा नगर के पास रौली पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए शारदा नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार अजय कुमार, ललित कुमार, सुमित और अजय के पांच वर्षीय पुत्र की डूबने से मौत हो गई। जबकि तरुण गुप्ता और संगम गुप्ता ने तैरकर अपनी जान बचायी।
यह भी पढ़ेंःहैप्पी बर्थडेः 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ से माधुरी दीक्षित को…
वहीं एक दानपुर गांव निवासी एक युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अपनी निगरानी में राहत और बचाव कार्य शुरू करवाया। उन्होंने बताया की नहर से कार को बाहर निकाल लिया गया है, लापता व्यक्ति की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है।