Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUmesh Pal Murdur: पुलिस एनकाउंटर में एक आरोपी अरबाज ढेर, बाइक बरामद

Umesh Pal Murdur: पुलिस एनकाउंटर में एक आरोपी अरबाज ढेर, बाइक बरामद

encounter

प्रयागराजः विधानसभा सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान ‘माफिया कोई भी हो, उसे मिट्टी में मिला देंगे’ के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गयी है और उमेश पाल हत्याकांड में आरोपितों की तलाश के साथ एनकाउंटर का अभियान भी शुरू कर दिया है। विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की बम और गोली से हमला कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने धूमनगंज में एनकाउंटर कर उमेश पाल की हत्या में शामिल एक आरोपी को ढेर कर दिया है। वहीं पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।घटना की जानकारी पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फॉरेसिंक टीमें घटनास्थल की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि घटना को अंजाम देने के बाद से एक आरोपी अरबाज नेहरू पार्क में छिपा हुआ है। जिले के धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क में सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान आरोपियों ने पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर जवाबी फायरिंग में गोली लगने एक बदमाश अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस नाजुक हालत में इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें..Junaid-Nasir: DNA रिपोर्ट में खुलासा, बोलेरो में मिले कंकाल और खून…

एनकाउंटर में आरोपी अरबाज के सीने और पैर में गोली लगी थी। एनकाउंटर में किसी भी पुलिस कर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं मौके से एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद आरोपी अरबाज का भी चेहरा सीसीटीवी फुटेज में मिला था। पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का यह शातिर बदमाश घटना के वक्त कार चला रहा था। अरबाज माफिया अतीक अहमद का बेहद खास था। उसका पिता भी अतीक अहमद की गाड़ी चलाता था। उमेश पाल की हत्या के वक्त अरबाज अतीक अहमद के पुत्र की गाड़ी को चला रहा था। उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड में जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटों और पत्नी के खिलाफ साजिश को अंजाम देने की एफआईआर दर्ज की गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें