Featured राजनीति

लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी उमा भारती, दो साल तक करेंगी केवल ये काम

भोपालः मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने से इनकार कर दिया है। बीजेपी की पहली सूची में अपना नाम नहीं होने के बाद चल रही तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री रामलला की प्रतिष्ठा के दिन ही उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। अब वह गंगा के लिए दो साल देना चाहती हैं। उमा भारती ने गुरुवार को भोपाल में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर के अभिषेक के दिन अयोध्या में वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद उन्होंने दो साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। इसके पीछे उन्होंने वजह बताई कि अगर मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगी तो अपने संसदीय क्षेत्र में व्यस्त रहूंगी और गंगा नदी का काम अधूरा रह जाएगा। इसके लिए उन्होंने तय किया है कि वह इन दो सालों में गंगा नदी के लिए काम करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले की जानकारी उन्होंने 24 फरवरी को ही राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष को दे दी थी। मैं चाहती हूं कि बीजेपी मेरे इस फैसले के बारे में बताए। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मेरे चुनाव न लड़ने के फैसले को सार्वजनिक करना चाहिए। आपको बता दें कि उमा भारती ने चुनाव नहीं लड़ने को लेकर 5 मार्च को जेपी नड्डा को पत्र लिखा था। यह भी पढ़ेंः-टैक्स फ्री हुई आर्टिकल 370, सीएम ने लोगों से की फिल्म देखने की अपील उमा भारती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काट दिया गया है। उन्होंने हमारे लिए बहुत अत्याचार सहे। ऐसी दीदी मां का टिकट रद्द कर दिया गया है, मैं उनसे कहूंगी कि वह हम सभी को माफ कर दें।' उन्होंने यह भी कहा कि वह बीजेपी कभी नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्र में भले ही छोटे हूं लेकिन मैं पार्टी में वरिष्ठ हूं।' मुझे स्टार प्रचारक बनाने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि मैं खुद एक सुपरस्टार हूं। उन्होंने कमल नाथ की तारीफ करते हुए कहा कि कमल नाथ शानदार व्यक्ति हैं। जब उनकी सरकार गिरी तो मैं कमलनाथ से मिलने गयी, मैंने उनसे कहा कि ऐसे उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, आप चिंता मत कीजिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)