ब्रिटेन के चुनाव में लेबर पार्टी की प्रचंड जीत, Rishi Sunak ने स्वीकारी हार, जानें तीसरी सबसे बड़ी पार्टी कौन?

45
pm-rishi-sunak

UK General Election 2024 Live Updates: ब्रिटेन की सत्ता में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जहां एक तरफ आम चुनाव में PM Rishi Sunak की कंजर्वेटिव पार्टी की हार देखी जा रही है वहीं लेबर पार्टी की भारी बहुमत से जीत दिखाई दे रही है। जीत की खुशी के जताते हुए लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने मतदाताओं का आभार जताया।

ऋषि सुनक ने स्वीकारी हार 

गौरतलब है कि, ब्रिटेन में आम चुनाव के बाद अब वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और नतीजे सामने आने लगे हैं। वहीं लेबर पार्टी की जीत को देखते हुए सुनक ने भी कीर को बधाई देते हुए अपनी हार मान ली। बता दें, अब तक के नतीजों में ब्रिटेन की जनता सत्ता में बड़ा बदलाव करती दिख रही है और चुनावों में PM Rishi Sunak की कंजर्वेटिव पार्टी हारती नजर आ रही है।

UK General Election 2024 Live Updates

बता दें, लेबर पार्टी अब तक 352 सीटें जीत चुकी है और कंजर्वेटिव पार्टी केवल 74 सीटें जीती हैं। बहुमत के लिए कुल 650 सीटों में से 326 सीटें चाहिए होती हैं। कंजर्वेटिव पार्टी की मंत्री पेनी मोर्डंट अपनी संसदीय सीट हारी।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शैप्स अपनी सीट हार गए हैं, ग्रांट अब तक हारने वाले सबसे वरिष्ठ कंजर्वेटिव कैबिनेट सदस्य बन गए हैं। शैप्स को लेबर के एंड्रयू लेविन ने दक्षिणी इंग्लैंड के वेल्विन हैटफील्ड निर्वाचन क्षेत्र से हराया, जिस पर उन्होंने लगभग दो दशकों तक कब्जा किया था। वहीं, लेविन को 19,877 वोट मिले, जबकि शैप्स को 16,078 वोट मिले।

एग्जिट पोल में सुनक की पार्टी की करारी हार

  1. ग्रीन पार्टी ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। कार्ली डेनियर ने ब्रिस्टल सेंट्रल की सीट पर जीत का दावा किया है, जिससे लेबर पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
  2. डेनियर ने 24,539 वोट हासिल किए, जो लेबर के उम्मीदवार और शैडो फ्रंटबेंचर थंगम डेबोनेयर से निर्णायक रूप से आगे निकल गए, जिन्हें केवल 14,132 वोट मिले।
  3. ज्यादातर समय सही साबित होने वाले एग्जिट पोल के अनुसार, लेबर पार्टी 410 सीटें जीत सकती है, जो बहुमत के 326 के आंकड़े से कहीं ज्यादा है। जबकि, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ 131 सीटों पर सिमट सकती है। बता दें, ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में कुल 650 सीटें है, और बहुमत का आंकड़ा 326 है।

अपनी सीट से जीते स्टारमर

बता दें, कीर स्टारमर ने 18 हजार 884 वोटों के साथ जीत हासिल की है। वहीं दूसरे स्थान पर निर्दलीय फलस्तीन समर्थक कार्यकर्ता एंड्रयू फीनस्टीन रहे। हालांकि, स्टारमर के बहुमत का आंकड़ा 2019 में 22,766 से कम होकर 11,572 हो गया।

ये भी पढ़ें: Team India: विश्व विजेताओं के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब, मुंबई में हुआ टीम इंडिया का ऐतिहासिक स्वागत

तीसरी सबसे बड़ी पार्टी कौन ? 

जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर लंदन की होलबोर्न और सेंट पैनक्रास सीट पर भारी मतों से जीत हासिल कर चुके हैं। जिसके बाद से छोटे विपक्षी दल लिबरल डेमोक्रेट्स को 61 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे स्कॉटिश नेशनल पार्टी 10 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)