Ujjain: उज्जैन में बड़ा सड़क हादसा, इंदौर से राजकोट जा रही बस पलटी, 30 यात्री घायल

0
58

ujjain-road-accident

उज्जैनः बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया है जब एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यहा हादसा जिले के भूखीमाता-मुल्लापुरा बायपास पर शनिवार रात करीब 9 बजे हुआ । इस हादसे में बस सवार करीब 30 यात्री घायल हो गए। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची महाकाल थाना पुलिस ने‎ सभी घायलों को जिला अस्पताल‎ भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। बस एसएन ट्रेवल्स की बताई जा रही है और इंदौर से राजकोट जा रही थी।

ये भी पढ़ें..Amritpal: अमृतपाल भगोड़ा घोषित, तलाश में जुटी पुलिस, अब तक 78 समर्थक गिरफ्तार

जानकारी अनुसार एसएन ट्रैवल्स की वीडियोकोच बस शनिवार रात को इंदौर से राजकोट के लिए रवाना हुई थी। उज्जैन में देवासगेट पर बस रात करीब 9 बजे पहुंची थी। यहां से यात्री बस में सवार हुए थे। इसके बाद बस राजकोट के लिए रवाना हुई थी। इसी बीच रात करीब 11 बजे चिंतामन पुल पर उतरने के बाद तेज रफ्तार बस मुल्लापुरा बाइपास के पास अंधा मोड़ होने के कारण पलट गई। बस के पलटते ही बस का इंजन टूट गया।

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर महाकाल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में करीब 30 यात्री घायल हो गए। इनमें कुछ की हालत गंभीर है। घायलों को तत्काल बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की खबर लगते‎ कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और‎ एएसपी अभिषेक आनंद भी‎ अस्पताल पहुंचे। आनन-फानन सभी डॉक्टरों को बुलवाया गया और इलाज शुरू करवाया गया। SI जयंत डामोर ने बताया कि शुरूआत जांच में सामने आया है कि सड़क पर अंधेरा होने व बस की स्पीड तेज होने के कारण यह हादसे हुआ है। फिलहाल घायलों के बयान लेने के बाद जांच की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)