प्रदेश Featured दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे को मिली राहत, स्पीकर के निर्णय लेने पर लगाई रोक

supreme-court-min
supreme-court

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र मामले में शिवसेना की ओर से उद्धव ठाकरे गुट की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच से कहा कि कल अयोग्यता का मामला विधानसभा में सुना जाएगा। इस मामले पर आज सुनवाई होनी थी लेकिन वो लिस्ट नहीं किया गया है। जब तक सुप्रीम कोर्ट सुनवाई नहीं करता, तब तक स्पीकर को निर्णय लेने से रोका जाए।

तब कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि स्पीकर को सूचित किया जाए कि वह अभी फैसला न लें। यह समय लेने वाला मामला है। बेंच का गठन तुरंत नहीं हो सकता। आज ही महाराष्ट्र विधानसभा के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया। इसमें कहा गया है कि 3 जुलाई को राहुल नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है। अब उन्हें अयोग्यता का मसला देखना है। ऐसे में डिप्टी स्पीकर की तरफ से भेजे नोटिस को चुनौती देने वाली विधायकों की याचिका का सुप्रीम कोर्ट निपटारा कर दे।

ये भी पढ़ें..भारत में 1.30 लाख के ऊपर पहुंचा कोरोना के सक्रिय मामलों...

उद्धव गुट ने राज्यपाल की ओर से एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के फैसले को चुनौती दी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर की ओर से एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से जारी व्हिप को मान्यता देने को चुनौती दी गई है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वासमत हासिल कर चुके हैं। स्पीकर ने एकनाथ शिंदे गुट के व्हिप को मान्यता दी थी। उद्धव ठाकरे गुट का कहना है कि पार्टी अभी भी उन्हीं की है इसलिए शिंदे गुट के व्हिप को मान्यता नहीं दी जा सकती है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…