प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

Jhansi: ऑनलाइन रुपये डूबे तो करने लगे चोरी, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर

झांसी: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली में हो रही एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को रोकते हुए पुलिस ने दो शातिर चोर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने दो चोरियां कबूली हैं और उनसे चोरी का माल बरामद हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में चोरी की घटनाएं न थमने पर एसएसपी राजेश एस. ने चौकी प्रभारी को हटाकर उनकी जगह तेजतर्रार उपनिरीक्षक अश्विनी दीक्षित को कमान सौंपी थी।

सीओ सदर प्रज्ञा पाठक के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला के नेतृत्व में चौकी प्रभारी ने चोरी की घटनाओं को चुनौती मानते हुए एक टीम गठित की। टीम रात में विशेष तौर पर गश्त पर थी तभी दो युवक संदिग्ध दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें ललकारा तो भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नितेश उर्फ निक निवासी इमिलिया रक्सा व नरेश रायकवार निवासी बिजौली बताया।

ये भी पढ़ें..सोनीपत : मुरथल टोल फ्री करने की मांग को लेकर ग्रामीणों...

उन्होंने स्वीकार किया कि बीते दिनों भगवतीपुरम राजगढ़ में रिटायर्ड कर्नल व ग्रोथ सेंटर में एक क्रिश्चियन के घर चोरी की थी। आज भी वह चोरी के मकसद से ही निकले थे, तभी पकड़ लिए गए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया, जिसकी कीमत लाखों में है। युवकों ने बताया कि वह पेशेवर चोर नहीं हैं। पिछले दिनों उन्होंने मोबाइल पर एक एप डाउनलोड किया था। इस एप में उन्हें रुपये दोगुना होने की जानकारी दी गयी थी। शुरू में उन्होंने कुछ रुपये डाले, तो दोगुने हो गए। इसके बाद जब उन्होंने 15 हजार रुपये डाले तो वापसी नहीं हुई। इससे परेशान होकर डूबे हुए रुपये वापसी के लिए वह दोनों चोरी करने लगे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)