लखनऊः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र अन्तर्गत दो सगे भाईयों की दिनदहाड़े हुई हत्या से सनसनी फैल गयी है। दोनों भाईयों की गोली मारकर हत्या की गयी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोह थाना क्षेत्र के मैनपुरा निवासी प्रकाश, पुन्नू, लीलू और मुन्नू खेती करते हैं। इनमें से पुन्नू और लीलू झाड़-फूंक का काम भी करते थे। दोनों भाई भोगीवाला गांव के जंगल में अपने खेत में बनाए गए देव स्थान पर प्रतिदिन पूजा करने जाते थे। गुरुवार को भी दोनों भाई पूजा करने के लिए अपने खेत में गए थे।
यह भी पढ़ें-कैदी की मौत पर गुस्साए परिजनों ने जाम की एमएस रोड, जेल स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
लौटने में देर होने पर मुन्नू उनकी खोज में निकला तो दोनों के शव पडे मिले। दोनों को गोली लगी थी और उनके शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को जांच में लगाया गया है। जल्दी ही दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)