Home अन्य क्राइम लालकिला हिंसा: दो अन्य आरोपित गिरफ्तार, हिंसा की साजिश में थी मुख्य...

लालकिला हिंसा: दो अन्य आरोपित गिरफ्तार, हिंसा की साजिश में थी मुख्य भूमिका

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कश्मीर यूनाइटेड किसान फ्रंट ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके साथ ही जम्मू निवासी मंदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। जम्मू से इस मामले में पहली बार गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच द्वारा की गई है। दोनों लालकिला हिंसा में साजिशकर्ता रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, लालकिला हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच की एसआईटी आरोपितों की तलाश कर रही थी। यह मामला कोतवाली स्थित क्राइम ब्रांच की टीम के पास है और इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हाल ही में क्राइम ब्रांच की स्टार्स 1 टीम को पता चला कि जम्मू निवासी मोहिंदर सिंह और मंदीप भी इस हिंसा में शामिल रहे हैं। लालकिला हिंसा की साजिश रचने में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। दोनों फिलहाल जम्मू में मौजूद हैं। मोहिंदर कश्मीर यूनाइटेड किसान फ्रंट ऑर्गेनाइजेशन का अध्यक्ष है।

जम्मू से गिरफ्तार हुए दोनों आरोपित

सोमवार रात पुलिस टीम ने जम्मू पुलिस की मदद से छापा मारकर मोहिंदर और मंदीप को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है। यहां पुलिस उनसे यह जानने का प्रयास करेगी कि हिंसा में उनके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने स्वास्थ्य बजट को बताया अभूतपूर्व, बोले- कोरोना काल में भारत ने बनाई अपनी अलग जगह

परिवार ने की रिहाई की मांग

सिंह के परिवार ने उन्हें निर्दोष बताया है और तत्काल उनकी रिहाई की मांग की है। सिंह की पत्नी ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने मुझे बताया था कि जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक ने उन्हें बुलाया है और वह गांधी नगर पुलिस थाने जा रहे हैं। इसके बाद उनका फोन बंद आने लगा। पूछताछ करने पर, मुझे पता चला कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें दिल्ली ले जाया गया है।

Exit mobile version