मुंबईः अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुलप्रीत की आगामी फिल्म ‘रनवे 34’ के दो मोशन पोस्टर्स शनिवार को मेकर्स ने जारी कर दिए हैं। इन मोशन पोस्टर्स को अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। इनमें से एक में अमिताभ बच्चन की आवाज में एक बैकग्राउंड डायलॉग सुना जा सकता है, जिसमें वह कहते हैं- अगर, मगर, शायद, लेकिन…. 150 यात्रियों की सलामती इन चार शब्दों पर छोड़ दें! इसके बाद अमिताभ फुल एक्शन में नजर आते हैं।
AMITABH BACHCHAN – AJAY DEVGN: 'RUNWAY 34' FIRST LOOK POSTERS… Actor-director #AjayDevgn's #Runway34 – starring #AmitabhBachchan, #AjayDevgn and #RakulPreetSingh – to release in *cinemas* this #Eid, 29 April 2022… #FirstLook posters… pic.twitter.com/mo3fvfwZrW
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2022
वहीं फिल्म के दूसरे मोशन पोस्टर में अजय देवगन की आवाज में बैकग्राउंड डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें वह कहते हैं-हर हादसे के दो पहलू होते हैं। क्या हुआ और कैसे हुआ? इस क्या और कैसे के बीच में जो दायरा है सच वहीं छुपा होता है! इसके बाद पोस्टर में अजय और रकुलप्रीत नजर आती हैं। इन पोस्टर्स के सामने आने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वह इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। फिल्म ‘रनवे 34’ में अजय, अमिताभ और रकुलप्रीत के अलावा अभिनेत्री अंगिरा धर भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें..Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ली…
वहीं फिल्म के अन्य किरदारों में बोमन ईरानी, अजय नागर, नरेश नारायण आदि भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। इस फिल्म का नाम पहले मेडे रखा गया था, लेकिन बाद में मेकर्स ने फिल्म के टायटल में बदलाव कर इसका नाम रनवे 34 रख दिया। रनवे 34 एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के जरिये अमिताभ बच्चन और अजय देवगन सात साल बाद साथ में काम कर रहे हैं। रनवे 34 के निर्माता व निर्देशक अजय देवगन हैं। फिल्म इसी साल 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)