Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा हथियार और...

जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा हथियार और गोला-बारूद बरामद

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के दो अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे जबकि तीसरे की तालाश जारी है। श्रीनगर और कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को कुलगाम में दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। दूसरे की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। गोला-बारूद के साथ एक एके राइफल बरामद हुई। तलाशी जारी है।”

ये भी पढ़ें..सीपीसी की बैठक में जिनफिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर लगी मुहर

पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वहां सुरक्षा बल जैसे ही पहुंचा, दूसरी तरफ से भारी गोलीबारी होने लगी। सुरक्षाबल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू कर दी। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

बता दें कि श्रीनगर शहर में अल्पसंख्यक समुदाय के दो शिक्षकों की हत्या के बाद शुक्रवार की देर शाम नटिपोरा इलाके में मुठभेड़ में लश्कर-ए-ताइबा के आतंकी आकिब कुमार को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। शोपियां के ट्रेंज गांव निवासी आकिब नवंबर 2020 से सक्रिय था। उसके पास से एक एके 47 राइफल, दो मैगजीन तथा फलों से भरा एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया है। एक अन्य आतंकी मौके से भाग निकला। इससे पहले सेना ने श्रीनगर में एक आतंकी को मार गिराया था। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। ​

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें