उत्तर प्रदेश क्राइम

पुलिस को बड़ा सफलता, 6 करोड की अफीम के साथ 2 नशे के सौदागर गिरफ्तार

blog_image_65f2ec7333067

मीरजापुरः नशे और मादक पदार्थ की अवैध खेती के खिलाफ पुलिस की जारी मुहिम में अहरौरा पुलिस ने खेती की जमीन पर अफीम उगा रहे दो किसानों को गुरुवार को गिरफ्तार किया। वहीं तीसरा किसान मौके से फरार हो गया। अदलहाट पुलिस को फत्तेपुर व रामजीपुर गांव में कुछ किसानों के अफीम की अवैध रूप से खेती किए जाने की सूचना मिली। 

पुलिस टीम ने गुरूवार को दबिश देकर अवैध रुप से अफीम की खेती करने वाले दो आरोपित रामवृक्ष पाल पुत्र भूल्लरराम पाल निवासी रामजीपुर व प्रेमनाथ सिंह पुत्र रामनन्दन निवासी फत्तेपुर को गिरफ्तार किया। साथ ही अन्य संलिप्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। 

ये भी पढ़ें..सीएम धामी ने गिनाई पीएम सूरज पोर्टल की खूबियां, बोले- रोजगार में होगा मददगार

6840 पौधे व डोडा जब्त

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामवृक्ष पाल के खेत से 1710, दूसरे आरोपी प्रेमनाथ सिंह के खेत से 1930 और फरार तीसरे आरोपी के खेत से अफीम-पोस्त के 3200 पौधे बरामद किए गए। इस तरह पुलिस की कार्रवाई में कुल 6840 पौधे व डोडा जब्त किए गए। इसकी अनुमानित कीमत लगभग छह करोड़ रुपये आंकी गई। आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)