Home राजस्थान Rajasthan News : नदी के तेज बहाव में बहे दो बच्चे, कड़ी...

Rajasthan News : नदी के तेज बहाव में बहे दो बच्चे, कड़ी मशक्कत से किया गया रेस्क्यू

rajasthan-news

Rajasthan News : चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा उपखंड के चरलिया ब्राह्मणन गांव में नदी में नहाते समय दो बच्चे अचानक आए तेज बहाव में बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस के साथ कई ग्रामीण भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। बता दें, पानी की बहाव इतना तेज था कि, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो  

इस घटना का 15 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि, गांव के लोगों के साथ-साथ पुलिस भी बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि, वे बच्चों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेज बहाव की वजह से कार्य में बाधा आ रही है। इस घटना ने पूरे गांव के लोग सदमें में हैं।

ये भी पढ़ें: CM Mohan बोले- कालाबाजारी करने वालों पर होगी कठोरतम कार्रवाई

Rajasthan News: कड़ी मशक्कत से किया गया रेस्क्यू  

गांव के लोगों का कहना है कि, पानी के अचानक तेज बहाव से खतरनाक स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में बच्चों को नदी के पास जाने से मना करना चाहिए। प्रशासन ने भी चेतावनी दी है कि, बारिश के मौसम में नदी का बहाव तेज हो सकता है, इसलिए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया है। गांव में भय का माहौल है, और लोग बच्चों की सलामती के ल‍िए प्रार्थना कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)   

Exit mobile version