जयपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह (State Congress Committee President Govind Singh) डोटासरा ने सोमवार को अपने प्रभार वाले क्षेत्रों की रिपोर्ट और संगठन का फीडबैक लिया तथा प्रदेश में राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए कांग्रेस पार्टी (Congress) द्वारा आगामी एक माह तक चलाए जाने वाले अभियान पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हर सेक्टर में फैल है बीजेपी सरकारः Congress
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में पूरी तरह विफल हो चुकी है तथा शिक्षा, चिकित्सा, कानून व्यवस्था और रोजगार को लेकर प्रदेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार केवल घोषणाएं कर विज्ञापनों के जरिए प्रचार-प्रसार में लगी हुई है, जबकि चुनाव में किए गए वादों से लेकर बजट घोषणाओं तक धरातल पर कुछ भी लागू नहीं हो रहा है।
डोटासरा ने सोमवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पीसीसी पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल हुए। बैठक में डोटासरा ने कहा कि 19 दिसंबर से एक माह तक कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में आमजन के बीच जाकर भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी तथा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में भी प्रदेश की जनता से चर्चा करेगी।
स्थानीय मुद्दों को उठाने का प्रयास करेगी Congress
उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटियां एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां प्रदेश स्तरीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं एवं मुद्दों को भी जनता के बीच उठाएं। सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए 20 एवं 21 दिसंबर को संभाग मुख्यालयों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। 22 एवं 23 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर तथा 24 एवं 25 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-Mandsaur: 15 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार
27 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सभी जिला कांग्रेस कमेटियां कार्यक्रम आयोजित करेंगी तथा 28 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)