Home उत्तर प्रदेश Bihar News: ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, महिला और दो बच्चों की...

Bihar News: ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, महिला और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या

murder-in-katihar

कटिहारः जिले के बेलोन थाना क्षेत्र के शिहपुर गांव में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक महिला समेत दो बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी। मृतकों में फिरोज आलम की पहली पत्नी सादाब जरीन (35), बेटी फाय फिरोज (10 वर्ष) और बेटा फैजान फिरोज (05 वर्ष) शामिल हैं।

बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमनाथ राम ने बुधवार को बताया कि घटनास्थल पर कमरे में मृतक महिला और दो बच्चों का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। महिला के शरीर से केरोसिन तेल की गंध आ रही थी। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले महिला पर केरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया। इसके बाद अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। मौके से हथियार भी बरामद किये गये हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें..Ladli Behna Scheme: इस दिन आएगी तीसरी किस्त, मुख्यमंत्री शिवराज ने…

इस मामले में मृतक महिला के पति फिरोज आलम और घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि फिरोज आलम की पहली पत्नी सादाब जरीन, बेटी फाय फिरोज और बेटा फैजान फिरोज तीनों एक ही कमरे में सोये थे। वहीं फिरोज आलम की दूसरी पत्नी खानम खातून दूसरे कमरे में सो रही थी। वहीं पति फिरोज आलम गांव में मुहर्रम का खेल देखने चला गया। देर रात जब फिरोज आलम घर लौटे तो तीनों को मृत पाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version