Home फीचर्ड Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, स्टूडियो में...

Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, स्टूडियो में मिला शव

nitin-desai

रायगढ़ः मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड के जाने मान आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार तड़के फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। नितिन देसाई का शव एनडी. स्टूडियो में फांसी पर लटका हुआ पाया गया। देसाई का निधन उनके 58वें जन्मदिन से ठीक तीन दिन पहले हुआ। उनकी मौत की खबर सुनते ही हर कोई हैरान है। बॉलीवुड भी इस खबर से सन्नाटा पसर गया है। बॉलीवुड की शीर्ष हस्तियों ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।

लगान, देवदास जैसी फिल्मों में किया काम

उधर, सूचना मिलते ही कर्जत पुलिस जांच के लिए उनके स्टूडियो पहुंची। हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने स्टूडियो या किसी अन्य जगह पर कोई सुसाइड नोट छोड़ा था। दापोली (रत्नागिरी) में जन्मे, बॉलीवुड के शीर्ष कला निर्देशकों में से एक, देसाई लगान, जोधा अकबर, देवदास, हम दिल दे चुके सनम, हरिश्चंद्राची फैक्ट्री जैसी प्रमुख फिल्मों के कला निर्देशक थे।

ये भी पढ़ें..Gurugram violence: गुरुग्राम में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने दुकानों में की तोड़फोड़, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

आर्थिक तंगी से थे परेशान

कर्जत के विधायक महेश बाल्दी ने नितिन देसाई की मौत से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि नितिन देसाई ने आर्थिक तंगी के कारण खुदकुशी की है। उन्होंने कहा- नितिन देसाई मेरे संसदीय क्षेत्र में आते थे। वह काफी लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने बुधवार सुबह एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version