Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशराजधानी लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक...

राजधानी लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

लखनऊः राजधानी के काकोरी इलाके में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब अचानक एटीएस और पुलिस की टीम ने एक मकान को घेरकर दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गये दोनों आतंकवादियों का कनेक्शन अलकायदा से है और राजधानी में किसी साजिश को अंजाम देने वाले थे। आतंकवादियों के कब्जे से दो प्रेशर कुकर बम और विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एटीएस को काकोरी के रिंग रोड पर बने एक मकान में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एटीएस और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया और घर में छिपे दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने शाहिद उर्फ गुड्डू और वसीम को अपनी गाड़ी में बैठा लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। एटीएस को इस बिल्डिंग से काफी दस्तावेज भी मिले हैं। पता चला है कि इनकी योजना तीन दिन में लखनऊ में एक सांसद के साथ अन्य भाजपा नेताओं को बम विस्फोट में उड़ाने की थी। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है। बम को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर पहुंचा है।

यह भी पढ़ेंःधोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज मामले में आईएएस संतोष वर्मा गिरफ्तार, रेप का भी लग चुका है आरोप

बताया जा रहा है जिस घर से आतंकवादियों की गिरफ्तारी की गयी है। वह मकान मलिहाबाद के शाहिद का है। एटीएस को घर में काफी मात्रा में विस्फोटक सामान, एक अर्धनिर्मित टाइम बम, दस्तावेज और दो प्रेशर कुकर बम भी मिले है। एटीएस के आइजी डॉ. जीके गोस्वामी के मुताबिक इस ऑपरेशन में बम और असलहे भी मिले हैं। आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। लखनऊ के काकोरी में रिंग रोड पर बने इस मकान को उत्तर प्रदेश एटीएस की तीन टीमों ने घेर रखा है। एटीएस ने मकान के आस-पास का क्षेत्र खाली करा लिया है। एटीएस के एक दर्जन से अधिक कमांडो इस ऑपरेशन में सक्रिय हो गए हैं। एटीएस ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया है। एनएसजी कमांडो, एटीएस, एसटीएफ और खुफिया विभाग के टीम के साथ अन्य जांच एजेंसी मौजूद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस अधिकारियों से पल-पल की खबर ले रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें