अंकाराः तुर्की (Turkey) की एक कोयला खदान में शुक्रवार को विस्फोट होने से 25 लोगों की मौत हो गई। धमाके में 28 लोगों के घायल होने की खबर है। खदान में अभी भी 50 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। होम मिनिस्टर सुलेमान सोयलू के मुताबिक घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और खदान में फंसे लोगों को जल्द निकाल लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..भारत, चीन के बाद एचटीटीपी डीडीओएस अटैक ट्रैफिक का दूसरा बड़ा स्रोत
मिली जानकारी के मुताबिक यह धमाका बार्टिन के अमासरा शहर में हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक खदानों में पाई जाने वाली ज्वलनशील गैसों के कारण यह धमाका हुआ होगा। बताया जा रहा है कि जिस समय खदान में विस्फोट हुआ, उस समय खदान के अंदर 110 लोग मौजूद थे। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। फिलहाल खदान में फंसे लोगों के निकाले के लिए रेस्क्यू टीम लगी हुई है।
तुर्की से राष्ट्रपति कर सकते है घाटना स्थल का दौरा
बताया जा रहा है कि तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान शनिवार को घाटना स्थाल का दौरा कर सकते हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट कर कहा, ”हम उम्मीद करते हैं कि जानमाल का नुकसान और नहीं बढ़ेगा, खदान में काम करने वाले अधिक लोग सुरक्षित बच जाएंगे और हमारी सारी कोशिशें इसी दिशा में हैं।”
भयवाह तस्वीरें आई सामने
उधर इस हादसे की सोशल मीडिया पर हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। हादसे की जगह अपने दोस्तों और प्रियजनों की तलाश में भीड़ इकट्ठा हो गई है। बार्टिन प्रांत के गवर्नर ने नुर्ताक अरसलान ने कहा कि विस्फोट लगभग खदान की एंट्री गेट से 300 मीटर (985 फीट) नीचे हुआ। यह खदान राज्य के स्वामित्व वाली तुर्की हार्ड कोल एंटरप्राइजेज की है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और खदान में फंसे लोगों को जल्द निकाल लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)