रांची-जमशेदपुर हाइवे पर ट्रक ने स्कूल वैन को रौंदा, चार बच्चों की मौत

26
accident
accident

जमशेदपुर : रांची से लगभग 40 किलोमीटर दूर बुंडू सूर्य मंदिर के पास मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों की वैन को रौंद डाला। इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि आधा दर्जन छात्र घायल हैं। हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने रांची-जमशेदपुर हाइवे को जाम कर दिया है। इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है।

ये भी पढ़ें..CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, अब महागठबंधन के…

बताया गया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी टक्कर से स्कूल वैन पलटते हुए लगभग 50 मीटर दूर जा गिरी। ट्रक ने एक ट्रैक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद काफी देर तक कई बच्चे स्कूल वैन में ही गंभीर रूप से घायल होकर फंसे रहे। हादसे की सूचना मिलते ही बुंडू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त स्कूली वैन से चार बच्चों के शव बाहर निकाले गये हैं। घायल बच्चों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार भी राहत कार्य में जुटे हैं।

हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गये। सैकड़ों लोगों ने रांची-जमशेदपुर मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया है। लोगों का कहना है कि इस स्थान पर हमेशा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन इसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)