Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMadhya Pradesh News: ट्रक बाइक की जोरदार टक्कर के बाद ट्रक में...

Madhya Pradesh News: ट्रक बाइक की जोरदार टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग, हादसे में तीन बाइक सवार घायल

Madhya Pradesh News : इंदौर से मुंबई की ओर जा रहे गेहूं से भरे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, करीब सौ मीटर तक बाइक को चालक सहित घसीटते हुए ले गया। जिससे ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही बाइक चालक भी इसकी चपेट में आ गया। जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पलात ले जाया गया।

देरी से पहुंची एंबुलेंस, तड़पते रहे घायल 

जानकारी के अनुसार, हादसा मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित निमरानी में पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे हुआ। अजय परमार अपनी सास और साली को लेकर पानवा से ग्राम निमरानी की तरफ जा रहा था, उसी समय हादसा हुआ। ग्रामीणों ने जलते ट्रक से बाइक चालक अजय और केसरीबाई को बाहर निकाला। वहीं एक अन्य महिला पार्वती भी घायल हुई हैं। अजय व केसरीबाई को इंदौर रेफर किया है। एंबुलेंस के अभाव में घायल करीब एक घंटे तक तड़पते रहे।

ये भी पढ़ें: बिहार में ASI ने गोली मारकर की खुदकुशी, बैरक में मिला शव

Madhya Pradesh News : कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू

मामले की सूचना मिलते ही बलकवाडा थाना प्रभारी रितेश यादव व एसडीएम सत्येंद्र बैरवा घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रक रोड़ पर धू-धू कर जल रहा था। आग की ऊंची लपटे उठ रही थी। करीब आधे घंटे बाद धरमपुरी ठीकरी और कसरावद की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जब तक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया था। दुर्घटना होते ही मौके पर भारी संख्या में लोग भीड़ हो गई थी। साथ ही जलते ट्रक में टायर फूटने जैसे आवाज भी आ रही थी। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत करते हुए औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में एक फायर ब्रिगेड सहित एंबुलेंस की मांग भी की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें