उत्तर प्रदेश Featured

बहराइचः ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार सुबह ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर में छह यात्रियों की मौत हो गई। साथ ही 15 लोग घायल हो गए। इनमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं डीएम और पुलिस के उच्चाधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए का निर्देश दिया साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

ये भी पढ़ें..मकान में लगी आग में झुलसकर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बता दें कि यह हादसा बहराइच-लखनऊ हाइवे पर जरवल रोड के घाघराघाट स्टेशन के पास हुआ है। यहां जयपुर से बहराइच आ रही ईदगाह डिपो की बस एक ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि हाईवे पर कोहरे के कारण तेज रफ़्तार ट्रक ने रोडवेज बस को साइड से टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था की बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी केशव चौधरी और सीओ कैसरगंज कमलेश सिंह पहुंचे। घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है।

https://twitter.com/myogioffice/status/1597793038348455937?s=20&t=lGkK4rZJ0BN-4HFP-yDfUg

डीएम का कहना है कि मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। घायलों में नेपाल का 32 वर्षीय शिवा, दुर्गा, प्रेम, विशाल, शकुन्तला,धनीराम, बहराइच निवासी ओम प्रकाश, श्रावस्ती निवासी कन्हई लाल, राजस्थान निवासी अबरार, छेपाली, सीतापुर निवासी रामप्रकाश, कानपुर देहात की रहने वाली करिश्मा, इटावा निवासी संदीप कुमार अन्य यात्री हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा आलाधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए का निर्देश दिया साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)