तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0
91

उत्तर दिनाजपुरः उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत रायगंज में भी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। उसकी पहचान मोहम्मद अली के तौर पर हुई है। बुधवार सुबह अली का शव बरामद किया गया है।

परिजनों ने बताया है कि गणतंत्र दिवस के दिन पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोहम्मद अली घर से निकले थे। उसके बाद से उनकी कोई खोज खबर नहीं मिल रही थी। बुधवार सुबह पास के एक गांव से उनका शव बरामद किया गया है। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने उनकी हत्या की है। हालांकि परिवार ने पार्टी से अलग हटकर दावा किया है।

यह भी पढ़ेंः-हर तीन साल में एक बार होमगार्ड स्वयंसेवकों को मिलेगा वर्दी भत्ता

परिवार वालों का कहना है कि पारिवारिक विवाद में ही मोहम्मद अली को मारा गया है। घटना रायगंज थाना क्षेत्र के शीतग्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत कृष्णमूरी गांव की है। पुलिस ने बताया है कि बुधवार सुबह मोहम्मद अली का शव पड़ा हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने थाने में सूचना दी थी। मौके से पुलिस ने दो गोलियां भी बरामद की है। किस वजह से हत्या हुई है, इसकी जांच चल रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।