Home फीचर्ड बंगाल विधानसभा की तीनों सीटों पर तृणमूल का कब्जा

बंगाल विधानसभा की तीनों सीटों पर तृणमूल का कब्जा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की तीनों विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत का परचम फहरा दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बहुचर्चित भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की। वहीं मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर भी तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है।

भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावा परिणाम की चुनाव आयोग ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मतगणना के आखिरी 21वें राउंड की समाप्ति के बाद ममता बनर्जी ने काली घाटी स्थित अपने आवास के बाहर मीडिया से वार्ता के दौरान दावा किया कि चुनाव आयोग ने 58 हजार 832 मतों के अंतर से जीत दर्ज की जानकारी उन्हें दी है। ममता ने राज्यवासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि नंदीग्राम में उन्हें हराने के लिए जो षडयंत्र रचा गया है, उसका जवाब भवानीपुर की जनता ने दे दिया है।

जानकारी के अनुसार दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट से तृणमूल उम्मीदवार बनर्जी को 84 हजार 709 मत मिले हैं। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को केवल 26 हजार 320 मत मिले। इसके अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीव विश्वास को मात्र चार हजार 201 मत मिले हैं। आयोग ने अभी तक आधिकारिक रूप से परिणामों की घोषणा नहीं की है क्योंकि डाक मतपत्रों के माध्यम से प्राप्त मतों का संकलन करना बाकी है।

ममता ने भवानीपुर की जनता को दिया धन्यवाद

चुनाव परिणाम स्पष्ट होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “मैं भवानीपुर और पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो इन नतीजों का इंतजार कर रहे थे। नंदीग्राम में मुझे हराने के लिए जो षड्यंत्र रचा गया था, उसका भवानीपुर की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। मैं अदालत में विचाराधीन मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती। मतगणना समाप्त हो गई है, और हमने 58,832 मतों के अंतर से सीट जीत ली है।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं। बावजूद इसके उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। पद पर बने रहने के लिए उन्हें भवानीपुर से जीतना जरूरी था। गत 30 सितंबर को इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था।

मुर्शिदाबाद की दोनों सीटों पर भी तृणमूल का दबदबा

शमशेरगंज सीट के लिए तृणमूल उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम 22वें दौर की मतगणना के बाद 25 हजार 195 मतों से जीत गए। उन्हें 91 हजार 826 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जायदुर रहमान को 66 हजार 631 वोट मिले हैं। इसके अलावा जंगीपुर विधानसभा सीट पर तृणमूल उम्मीदवार जाकिर हुसैन ने 21 दौर की मतगणना के बाद 64 हजार 529 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। हुसैन को एक लाख 560 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुजीत दास को 36 हजार 31 वोट मिले हैं।

शोभन देव ने ममता के लिए छोड़ी थी भवानीपुर सीट

नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार के बाद राज्य के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने विधानसभा में उनकी वापसी की राह आसान बनाने के लिए भवानीपुर सीट से जीत के बाद इस्तीफ दे दिया था। तृणमूल ने अप्रैल-मई विधानसभा चुनाव में करीब 28,000 मतों के अंतर से यह सीट जीती थी।

यह भी पढ़ेंः-ट्रिपल मर्डरः पोस्टमार्टम रिपोर्ट बयां कर रही दरिदंगी की दास्तां, दंपति-बच्चे…

कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

कोरोना संकट को देखते हुए चुनाव आयोग ने परिणाम आने के बाद किसी भी जुलूस और जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन परिणाम आते ही सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भवानीपुर सहित पूरे राज्य में ममता की जीत का जश्न मनाया है। इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version