देश Featured

पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने पुण्यतिथि पर वीर सावरकर को किया नमन

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से स्वातंत्र्यवीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा- देश वीर सावरकर को हमेशा याद रखेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ''वीर सावरकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि।'' भारत देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए उनकी बहादुरी और अटूट समर्पण को हमेशा याद रखेगा। उनका योगदान हमें अपने देश के विकास और समृद्धि के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।

अमित शाह ने कहा- सावरकर देशभक्ति के ध्रुव तारा

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संदेश में लिखा, 'अपने विचारों और दृढ़ संकल्प से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को मजबूत करने वाले वीर सावरकर जी को उनकी पुण्य तिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सावरकर जी के जीवन का प्रत्येक क्षण राष्ट्र को समर्पित था। कालापानी की यातनाएँ भी देश को स्वतंत्र कराने की उनकी दृढ़ इच्छा को नहीं डिगा सकीं। छुआछूत को देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा मानने वाले सावरकर जी ने अपने सतत संघर्ष, ओजस्वी वाणी और कालजयी विचारों से लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। अपनी भाषा, अपनी वेशभूषा और अपने देश के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले स्वातंत्र्यवीर का त्याग और देशभक्ति ध्रुव तारे की तरह आने वाली पीढ़ियों को दिशा दिखाती रहेगी। यह भी पढ़ेंः-यूक्रेन में हथियारों की आई भारी कमी, लगातार मारे जा रहे सैनिक

राजनीति से रहे दूर

गौरतलब है कि 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के भागुर में जन्मे विनायक दामोदर सावरकर देश के पहले क्रांतिकारी हैं जिन्हें दो आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। अंडमान जेल में रखा गया। इसे काला पानी की सजा के रूप में याद किया जाता है। वीर सावरकर को कोल्हू में बैल के स्थान पर रखकर कठोर यातनाएँ दी गईं। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद उन्होंने स्वयं को राजनीति से दूर रखा और सामाजिक जागृति एवं मुक्ति के कार्यों में स्वयं को समर्पित कर दिया। अधिवक्ता, क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, विचारक, लेखक और समाज सुधारक वीर सावरकर का निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)