Featured राजस्थान

बढ़ते क्राइम को लेकर एक्शन में सरकार, 20 IPS अफसरों का किया तबादला, 15 जिलों में विशेषाधिकारी तैनात

ips-tranfar जयपुरः राज्य में एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है। बुधवार मध्य रात्रि 20 IPS अधिकारियों के तबादला  (IPS officers )कर दिया गया। इनमें 15 आईपीएस को हाल ही में नवगठित जिलों में विशेषाधिकारी पुलिस के तौर पर लगाया गया हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस बैठक के बाद ही पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया।

20 IPS अफसरों का तबादला

कार्मिक विभाग ने मध्य रात्रि दो तबादला सूची जारी कर 20 आईपीएस अधिकारियों को बदल (IPS officers ) दिया, जिनमें एडीजी साइबर क्राइम, एडीजी ट्रैफिक और भरतपुर आईजी के नाम शामिल हैं। इसके साथ 15 नवगठित जिलों में पुलिस विशेषाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार हवा सिंह घुमरिया को एडीजी ट्रैफिक, रुपिंदर सिंह को भरतपुर रेंज आईजी, राहुल प्रकाश को अति. पुलिस आयुक्त ट्रैफिक एवं प्रशासन जयपुर आयुक्तालय और रामेश्वर सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस सतर्कता पुलिस मुख्यालय लगाया गया है। इसके अलावा विजय कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवा में तैनात किया गया है। ये भी पढ़ें..Lucknow: KGMU पहुंचे CM योगी, संजीव जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची का जाना कुशलक्षेम

इन जिलों में तैनात किए गए विशेषाधिकारी

कार्मिक विभाग ने राजेंद्र कुमार को विशेषाधिकारी दूदू,अरशद अली को विशेषाधिकारी सलूंबर, आलोक श्रीवास्तव को विशेषाधिकारी शाहपुरा, राजकुमार गुप्ता को विशेषाधिकारी केकड़ी, विनीत कुमार बंसल को विशेषाधिकारी फलौदी, सुरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी खैरथल, अनिल कुमार को विशेषाधिकारी नीमकाथाना, पूजा अवाना को विशेषाधिकारी अनूपगढ़, शैलेंद्र सिंह इंदौरिया को विशेषाधिकारी सांचौर, बृजेश ज्योति उपाध्याय को विशेषाधिकारी डीग, रंजीता शर्मा को विशेषाधिकारी (पुलिस), कोटपूतली-बहरोड़, हरि शंकर को विशेषाधिकारी बालोतरा, नरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी ब्यावर, सुशील कुमार को विशेषाधिकारी गंगापुर सिटी, प्रवीण नायक नूनावत को विशेषाधिकारी पुलिस डीडवाना-कुचामन लगाया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)