उत्तर प्रदेश Featured

UP: पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादलों से मचा हड़कंप, 167 DSP इधर से उधर

Halal certified products लखनऊः योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश में 167 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) का तबादला कर दिया। इस सूची में उन अफसरों के नाम हैं जो लोकसभा चुनाव से पहले अपने जिलों में तीन साल या उससे अधिक समय बिता चुके हैं. इनके अलावा तीन आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।

इन अफसरों को हुआ तबादला

पुलिस मुख्यालय से जो सूची जारी की गई है उसके मुताबिक दिलीप कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, अनूप कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक गाजीपुर, सैफुद्दीन बेग को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से प्रयागराज भेजा गया है। इसके अलावा गौरव त्रिपाठी गोरखपुर, नीलेश मिश्र बरेली, नेत्रपाल सिंह को मथुरा तो मोहसिन खान कानपुर जबकि विशाल चौधरी पीलीभीत भेजे गए है। इसके अलावा सुनील कुमार एटा,सुरेंद्र सिंह अयोध्या,भूषण वर्मा को मथुरा में पोस्टिंग दी गई है। इसी तरह उत्तर प्रदेश से कुल 167 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए हैं। एक अपर पुलिस अधीक्षक इन्दुप्रभा सिंह को भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय में तैनात किया गया है। इसी तरह देर रात को ही तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)