Home देश केरल में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रमिकों से भरी जीप गहरी खाई में...

केरल में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रमिकों से भरी जीप गहरी खाई में गिरी, 9 महिलाओं की मौत

नई दिल्ली: केरल के वायनाड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां चाय बागानों में मजदूरों को ले जा रही जीप पलट गई, हादसे में 9 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि जीप में कुल 12 लोग थे, ड्राइवर को छोड़कर सभी महिलाएं थीं।

केरल के वायनाड के मननथावाड़ी में चाय बागान श्रमिकों को ले जा रही एक जीप के पलट जाने से नौ महिलाओं की मौत हो गई। हादसा दोपहर 3.30 बजे मनंथावाड़ी थलपुझा कन्नोथ हिल के पास हुआ। हादसे की शिकार ये सभी महिलाएं वायनाड की रहने वाली बताई जा रही हैं। हादसे में चालक समेत तीन घायलों की हालत बेहद गंभीर है। जिला कलेक्टर ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। घायलों का मन्नाथवाड़ी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। जिस जीप में मजदूर सवार थे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। जीप 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जीप में 12 लोग सवार थे। ड्राइवर को छोड़कर सभी महिलाएं थीं। वन मंत्री ने कहा कि घायलों का आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-बागवानों के लिए जल्द बहाल करें आनी उपमंडल की संपर्क सड़केंः सीएम

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने जीप हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने जिले के संबंधित अधिकारियों से बात की है और उनसे पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है। उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। राहुल ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version