Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशएमपी में दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत,...

एमपी में दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत, एक घायल

मंडलाः जिले भुआ बिछिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शनिवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें..Punjab Elections: CM चन्नी ने चुनाव की तारीख बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र

पुलिस के अनुसार, हादसा शनिवार की रात करीब आठ बजे हुआ। बताया गया कि मकर संक्रांति पर थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया से कुछ लोग पर्यटन स्थल खैराकी ट्रैक्टर लेकर गए थे। देर शाम वे लौट रहे थे, तभी भुआ बिछिया से करीब 5 किमी पहले ही तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के वक्त ट्रैक्टर पर छह लोग सवार थे, जिनमें से चार लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। स्थानों लोगों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक को गंभीर हालत में बिछिया के अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

भुआ बिछिया थाना प्रभारी एसराम मरावी ने बताया कि मृतकों की पहचान 18 वर्षीय संजू पुत्र धनवा मरकाम, 18 वर्षीय संजू मरावी पुत्र अर्जुन मरावी और 17 वर्षीय संदीप पुत्र समारू धुर्वे के रूप में हुई है। सभी ग्राम पड़रिया के रहने वाले थे। वहीं, दिनेश सैयाम नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बिछिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें