प्रदेश Featured राजस्थान

सेना दिवस पर जैसलमेर में फहराया गया दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज, जानें खासियत

flag

जयपुरः सेना दिवस के अवसर पर शनिवार को भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने जैसलमेर सैन्य स्टेशन में 225 फीट गुणा 150 फीट के एक स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया। ध्वज का निर्माण मेसर्स खादी डायर्स एंड प्रिंटर्स द्वारा किया गया। यह भारतीय विरासत के प्रति श्रद्धा का प्रतीक हैं, क्योंकि झंडा सौ प्रतिशत खादी सामग्री से बना है। भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..Punjab Elections: CM चन्नी ने चुनाव की तारीख बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र

स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है और कई किलोमीटर की दूरी से स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। यह तिरंगा देश के लोगों के गौरव और आकांक्षा को प्रदर्शित करता है, जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों को गौरव और राष्ट्रवाद की भावना के समर्थन में बुनना है।

बता दें कि इस ध्वज का निर्माण मैसर्स खादी डायर्स एंड प्रिंटर्स द्वारा किया गया है, जो भारतीय विरासत के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है। यह झंडा सौ प्रतिशत खादी सामग्री से बना है। इससे पहले यह झंडा लद्दाख और मुंबई में दिख चुका है। अब इसे जैसलमेर में लगाया गया है। बैटल एक्स डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल योगेंद्र सिंह मान ने बटन दबाकर डिस्प्ले किया।

ये है झंडे की खासियत

बताया जा रहा है कि झंडा लगभग 37,500 वर्ग फुट एरिया में फैला है। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के मुताबिक, 225 फुट लंबे, 150 फुट चौड़े और करीब 1,400 किलोग्राम वजन वाले इस विशालकाय तिरंगे को प्रदर्शित करने का यह पांचवां सार्वजनिक प्रदर्शन होगा। यह झंडा कई किलोमीटर दूर से ही स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। आर्मी डे के दिन भारतीय सेना की वीरता और देश के लिए सेना की कुर्बानी को याद किया जाता है। जैसलमेर में लगाया यह झंडा सेना के मनोबल को और बढ़ाएगा। इस झंडे को 70 कारीगरों ने मिलकर 49 दिनों में तैयार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)