लखनऊः स्वतंत्रता दिवस पर विधान भवन के समक्ष कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके चलते इस दिन यातायात मार्ग को परिवर्तित किया गया है जो सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा। पुलिस उपायुुक्त यातायात सुभाष चन्द्र शाक्य ने बताया कि डायवर्जन मार्ग पर जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यकम के दौरान जाने की अनुमति होगी। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर 6389304141, 6389304242, 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन पर झण्डारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल एवं (बापू भवन) चौराहा व हजरतगंज (अटल चौक) चौराहा के मध्य वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज सिटी बसें, कामर्शियल व बड़े वाहन केकसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह लोको चौराहा, कैण्ट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। चारबाग से स्टेशन रोड गुरुगोविन्द सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह कैसरबाग, सदर कैण्ट होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। महानगर, निशातगंज, पीएनटी की ओर से आने वाले रोडवेज सिटी बसें व कामर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग होते हुए नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह बैकुण्ठधाम, पीएनटी, गाँधीसेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट होकर जा सकेंगे। महानगर, निशातगंज व पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन सहारागंज, चिरैयाझील, 1090 चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें..थप्पड़बाज महिला पहुंची सलाखों के पीछे, ई-रिक्शा चालक को 90 सेकंड…
सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं आ सकेगा। बल्कि यह कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से सिकन्दरबाग से दैनिक जागरण चौराहा या संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, पीएनटी (बालू अड्डा), 1090 चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। कैसरबाग, वीआईपी रोड, सुल्तानपुर रोड से आने वाले सामान्य यातायात गोल्फ क्लब चौराहा बंदरियाबाग चौराहे, डीएसओ, हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से आने वाला सामान्य, रोडवेज बसें यातायात गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…