जम्मू कश्मीर

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से यातायात बहाल

जम्मू: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को दोनों ओर से यातायात के लिए खोल दिया गया है। राजमार्ग पर दोनों ओर से हल्के वाहनों को आवाजाही की अनुमति दी गई है। वाहनों को जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू के लिए रवाना किया गया है। बता दे कि शुक्रवार को मरम्मत कार्य के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद रखा गया था

यातायात अधिकारी के अनुसार वाहनों को नगरोटा (जम्मू) से एलएमवी सुबह 6:00 बजे से 12:00 बजे तक, जखेनी (उधमपुर) से सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक जिग (काजीगुंड) से 8:00 बजे से 1:00 बजे तक के कट ऑफ टाइमिंग से पहले और बाद में किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी गई। भारी वाहनों तथा लोड कैरियर को जिग (काजीगुंड) से जम्मू की ओर जाने की अनुमति तब दी गई जब भारी वाहन जम्मू से शैतानी नाले को पार कर गए।

यह भी पढ़ें- महिला ने कीचड़ से बचने के लिए निकाला ऐसा जुगाड़, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

इसी बीच सुरक्षा बलों को सलाह दी गई कि वे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की भीड़ को देखते हुए यातायात योजना के खिलाफ काम न करें। अन्य वाहनों की आवाजाही के बाद ही सुरक्षाबलों के वाहनों को यातायात की अनुमति दी जाएगी।वहीं मुगल रोड पर श्रीनगर से पुंछ की ओर दोनों ओर से हल्के वाहनों और भारी वाहनों को आवाजाही की अनुमति दी गई है। इसके अलावा किश्तवाड़-सिंथन सड़क केवल हल्के वाहनों के लिए दोनों तरफ से खुली रखी गई है।