हिमाचल में 275 सड़कों पर यातायात बंद, भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

31

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। राज्य के पर्वतीय भागों में बीती रात से बर्फ गिर रही है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही बर्फबारी से बड़ी तादाद में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। साथ ही सैकड़ों ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं, जिससे कई इलाके अंधेरे में डूब गए हैं। शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से कई प्रमुख व अंदरूनी सड़कें बंद हो गई हैं।

ये भी पढ़ें..पहाड़ों ने फिर ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, केदारनाथ, गंगोत्री समेत…

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार दोपहर तक प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे व 275 सड़कें बाधित हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सर्वाधिक 177 सड़कें बंद हैं। शिमला में 64, मंडी में 13, किन्नौर में 09, चंबा में 05, कुल्लू में 03, कांगड़ा व सिरमौर में 02-02 सड़कें बंद हैं। कुल्लू में दो और लाहौल-स्पीति में एक नेशलन हाईवे भी बाधित है। इसके अलावा 330 ट्रांसफार्मर भी ठप हैं। मंडी जिला में 147, लाहौल-स्पीति में 106, किन्नौर में 28, शिमला में 24 और कुल्लू में 22 ट्रांसफार्मर बंद हैं।

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से प्राकृतिक जलस्त्रोत जम गए हैं, जिससे पानी की किल्लत हो गई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के 09 जिलों में बर्फबारी हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी बारिश व बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)